फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने रविवार को मावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। मावली की ग्राम पंचायत वारणी के ग्राम भारोड़ी में किशन गुर्जर के पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर वक्तावर गुर्जर, कानसिंह राव महुडा, गणपति वैष्णव, सरपंच महुडा, पृथ्वीराज सरपंच वारणी, बद्रीभाई गुर्जर चिपी खेड़ा आदि साथ थे।
ग्राम पंचायत नुरड़ा में आज पूर्व उपसरपंच नाथू बा गायरी के पारिवारिक कार्यक्रम में ळाह भाग लिया। इस दौरान भाजपा घासा मंडल के मंडल अध्यक्ष रतनसिंह कितावत, पूर्व सरपंच गुलाबसिंह आदि प्रमुख साथ थे। ग्राम आमली में जगदीश लोहार के पिता लालूराम लोहार के चार धाम यात्रा करके पुनः लौटने के उपलक्ष में आयोजित स्वागत समारोह में भी विधायक शामिल हुए। गांवों में लोगों ने विधायक का स्वागत भी किया। शनिवार को ईंटाली में विभिन्न स्थानों पर शोक संतप्त परिवारों में जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
फतहनगर - सनवाड