फतहनगर । आजादी के बाद से अब तक डामरीकृत सड़क से वंचित भांडावास गांव में अब कही जाकर सड़क का काम शुरू हुआ है ।
विधायक मद से स्वीकृत एक पंचायत से दूसरी पंचायत तक सड़क योजना के तहत यह सड़क वाया भांडावास होकर चंगेरी पंचायत को बड़गांव पंचायत से जोड़ेगी । यह सड़क चुण्डावत खेड़ी तक बनेगी । मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने पिछले दिनों ही चुंडावत खेड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान इस सड़क की घोषणा की थी । आज सुबह डामरीकृत सड़क के शुभारंभ अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल जाट, विधायक प्रतिनिधि नरेश , गांव के मौतबीर देवी लाल जाट,संपत लाल सोनी, जगदीश चंद्र जाट , उदल सिंह झाला, संग्राम , गोपाल दाधीच समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।