उदयपुर। कलक्टर ताराचंद मीणा ‘मिशन कोटड़ा’ के तहत कोटड़ा की गोगरुद पंचायत पहुंचे जहां ग्रामीणों से वे कर रहे संवाद ।पालनहार सम्बलीकरण अभियान में हो रहा कार्यक्रम ।क्षेत्र के अनाथ बच्चों के लिए चलाया जा रहा अभियान ।समाज कल्याण विभाग के अधिकारी लोगों को बता रहे विभागीय योजनायें ।आज से शुरू होगा अनाथ बच्चों का चिह्नीकरण । इसके बाद कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में है बैठक ।