मेनार । वर्ल्ड वेटलैंड डे आज । बर्ड विलेज मेनार में शुरू हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम । वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत है मुख्य अतिथि । कलेक्टर ताराचंद मीणा है विशिष्ट अतिथि । विधायक और कलक्टर ने की ढंढ तालाब पर बर्ड वाचिंग । स्थानीय और प्रवासी परिंदों को देख अभिभूत हुए अतिथि ।विधायक शक्तावत ने कहा देश-दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित हो मेनार । विकास में धन की कमी नहीं आएगी । कलक्टर मीणा बोले मेनार तालाब को वेटलैंड घोषित करने के लिए भेजेंगे प्रस्ताव । वन विभागीय अधिकारियों को कलक्टर ने दिए निर्देश । मेनारवासियों ने कहा-पक्षी संरक्षण की पुरखों की परंपरा को रखेंगे अक्षुण्ण । CCF आरके सिंह, आरके खेरवा, आरके जैन सहित विभागीय अधिकारी और ग्रामीण रहे मौजूद ।
पक्षीविद डॉ सतीश शर्मा, विनय दवे ने दी तालाब औए पक्षियों की जानकारी । वन विभाग करवा रहा है आयोजन ।