फतहनगर। बुधवार को अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज की अराध्य देवी श्री श्री यादे माँ का जन्मोत्सव मातृकुन्डिया मन्दिर प्रांगण पर बडे़ हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
एडवोकेट लक्ष्मीलाल राशमी ने बताया कि मन्दिर प्रांगण पर हवन एवं महाआरती के पश्चात मिठाई एवं फल वितरण किए गए। इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष सोहनलाल राशमी, पूर्व अध्यक्ष छोगालाल, फूलचंद, मूलचंद,कोषाध्यक्ष बालूराम, सचिव भगवान लाल, पूर्व सचिव चुन्नीलाल, उपाध्यक्ष मोहनलाल वरिया, युवा अध्यक्ष पुरषोत्तम, रामलाल कांकरिया, गणपत लाल सरगांव, रतन लाखोला, रतन पहुंना, रामचंद्र उदलपुरा, बाबूलाल, गोवर्धन धनेरिया, शिवलाल लखमनियास, हेमंत, पुजारी भेरूगिरी एवं समाज के चारों चोखला से समाजजन उपस्थित थे।