फतहनगर । सनवाड़ जीएसएस से जुड़े भूमलावास फीडर की थ्री फेस सप्लाई का समय शनिवार से परिवर्तित हो जाएगा ।
फीडर इंचार्ज लक्ष्मण सिंह चौहान के अनुसार पहले प्रातः 7 से 1 बजे तक थ्री फेज सप्लाई की थ्री फेज सप्लाई की जा रही थी । शनिवार से प्रातः 9:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक थ्री फेस सप्लाई की जाएगी ।