डबोक । मावली उपखंड क्षेत्र के धुनिमाता,आज धुनिमाताजी मेला प्रांगण में प्राथमिक सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन,उदयपुर सम्भाग की सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली थे और अध्यक्षता यूनियन के संभागीय अध्यक्ष हमीर लाल मेघवाल ने की।विशिष्ठ अतिथि प्रदेश इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेमसन भगोरा,इंटक सेवादल प्रदेश अध्यक्ष शंकर सालवी,उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ अध्यक्ष गौतम आमेटा व महामंत्री मांगी लाल प्रजापत थे। सभा में उपस्थित कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इंटक संगठन व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमाली में विश्वास रखते हुए सभी ने हाथ उठा कर इंटक की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि राजस्थान की सभी प्राथमिक समितियों के सभी 15 हजार कर्मचारी इंटक संगठन से जुड़ेंगे।श्रीमाली ने इंटक की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी को उपरणा पहना कर स्वागत किया व अपने संबोधन में श्रीमाली ने कहा कि आपकी वाज़िब मांगों को मैं सरकार के समक्ष उठाऊंगा और आपकी मांगों को पूरा कराने हेतु मैं भरसक प्रयास करूंगा।सभा को सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमाली सदैव श्रमिक व कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करते है और सहकार कर्मियों की मांगों को भी पूरा कराएंगे।सभा में यूनियन के सरंक्षक नरेंद्र सिंह,उदयपुर जिलाध्यक्ष मदन मेनारिया,उपाध्यक्ष नवीन प्रकाश जैन व सचिव बाबूलाल डांगी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।श्रीमाली को यूनियन के पदाधिकारियों ने मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहना कर स्वागत किया।संचालन यूनियन के कोषाध्यक्ष देवदत शर्मा ने किया।
उदयपुर