भूमि आवंटन तथा नियमन के किए आदेश वितरित,
घुमन्तु-अर्द्धघुमन्तु के नवीन आबादी के आवासीय पट्टे का किया वितरण
जयपुर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट शुक्रवार को भीलवाड़ा उपखण्ड करेड़ा में पहुंचे। मंत्री द्वारा जिले के उपखण्ड करेडा के ग्राम पंचायत भभाणा, करेडा, चिताम्बा, चावण्डिया, रामपुरिया, और गोरख्या के कालबेलिया, रेगर, बलाई, खटीक, जीनगर, गुर्जर, कुमावत, रावत आदि जातियों के भूमिहीन कृषकों के 58 परिवारों को कुल रकबा 30.36 हैक्ट0 (120 बीघा 03 बिस्वा) भूमि के आंवटन/नियमन के आदेश दिए गए।
उन्होंने ग्राम पंचायत लादुवास के घुमन्तु-अर्द्धघुमन्तु कालबेलिया जाति एवं भील, खटीक, गाडरी, बलाई, गुर्जर आदि जातियों के 122 परिवारों को “घुमन्तु-अर्द्धघुमन्तु नगर” के रूप में नवीन आबादी के आवासीय पट्टे वितरण का अनावरण किया। ग्राम करेडा निवासी श्री धरमराज आचार्य की कोरोना महामारी में मृत्यु होने से आश्रित पत्नी श्रीमती सीमा आचार्य को 50,000 रू/- अनुग्रह सहायता राशि का आदेश भी दिया।