फतहनगर । प्रजापत समाज के युवा फ्रूट व्यवसायी रमेश प्रजापत का देर रात निधन हो गया ।
रमेश मोड़ीरामजी का पुत्र एवं भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष प्रजापत के ज्येष्ठ भ्राता है ।
अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा शनिवार को दोपहर 1 बजे निवास स्थान चंगेड़ी रोड़ हिमाड़िया बावजी के समीप से मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को वज्रपात सहन करने की क्षमता प्रदान करें ।