फतहनगर , मावली उपखण्ड की ईन्टाली ग्राम पंचायत की पायल आमेटा का बीएएमएस में चयन हुआ। पायल आमेटा दसवीं कक्षा राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईन्टाली से जिले प्रथम स्थान प्राप्त किया
था। पिता ललित नारायण आमेटा के अनुसार हालही में आयोजित नीट परीक्षा में उत्तीर्ण कर आयुर्वेद रिसर्च कैरियर में रूचि के लिए आवेदन किया। बीएएमएस के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर में चयन हुआ है।