फतहनगर। (कार्यालय संवाददाता)। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की अनुशंषा पर मावली विधानसभा क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डी. एम. एफ. टी.) मद से 6.47 करोड के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत हुए है। जिसमें सडक निर्माण पर 2.60 करोड, पेयजल व्यवस्था पर 24 लाख व विद्यालयों में कक्षा-कक्षों व अन्य सुविधाओं पर 3.63 करोड रूपये व्यय होगें।
विधायक जोशी ने बताया कि इस स्वीकृति के तहत खाम की मादडी में सी. सी. सडक निर्माण पर साठ लाख, रेला से नया खेडा (जावड) सडक निर्माण पर एक करोड दस लाख, वारणी पंचायत के काडा गांव तक सडक निर्माण पर 70 लाख व जावडा स्कूल से बडियार रोड पर सडक मरम्मत पर बीस लाख रूपये व्यय होगें। वहीं थामला पंचायत के लोडावास व खातीखेडा गांवों में पेयजल व्यवस्था के लिये ओपनवेल निर्माण पर 12-12 लाख रूपये व्यय होगें।
विधायक जोशी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरोदा (मावली) में तीस लाख, जावड, भलो का गुडा, रोडी, वारणी, मांगथला, मोहनपुरा (चीरवा) में बीस-बीस लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रख्यावल, उखलियाखेडा (साकरोदा), काडा (वारणी), चीरवा, माणकावास, खरवडों का गुडा (मांगथला), राया, मूणवास, करावडी (कैलाशपुरी), थामला, रेबारियों की ढाणी, गुडली, प्रकाशपुरा (पलाना), धोलीमंगरी, सिन्दू, भीमल व भानसोल में कक्षा कक्षों के लियें दस-दस लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
विधायक जोशी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलीमंगरी व कैलाशपुरी में टीनशेड् (डोम) के लिये पांच-पांच लाख रूपये राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जावदा (वारणी) में बोरवेल, टंकी व पाइपलाइन के लिये पांच लाख, रोडी (वारणी), बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बोयणा व उच्च माध्यमिक विद्यालय बोयणा में छत मरम्मत के लिये दो-दो लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
मावली