परिवहन आयुक्त द्वारा जोधपुर/पाली रीजन के परिवहन अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जयपुर, 12 फरवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने शनिवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट सभागार परिवहन रीजन जोधपुर एवं पाली के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारियों एवं परिवहन निरीक्षक/परिवहन उप निरीक्षकों की समीक्षा बैठक ली।
श्री सोनी ने समीक्षा के दौरान आरटीओ, डीटीओ और निरीक्षकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि लाइसेंस, परमिट, टैक्स सहित 19 से अधिक परिवहन सेवाओं को आॅनलाइन किया गया है। इससे कार्यों में सरलीकरण और पारदर्शिता आई है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इन आॅनलाइन सेवाओं से आमजन को अधिक माध्यमों से अवगत कराया जायें।
श्री सोनी ने निर्देश दिये कि वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस की टेस्ट ऑटोमेटिक ड्राईविंग ट्रेक पर की जायें, जिन कार्यालयों में ट्रेक नहीं है, वहां पर परिवहन निरीक्षकों के द्वारा ट्रायल टेस्ट के बाद ही लाईसेन्स जारी किया जावें। इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निरीक्षकों को ओवरलोड वाहनों की मौके पर ही वजन जांच करने के लिए पोर्टेबल वेईंग मशीन उपलब्ध कराई गई है। इन मशीनों के जरिये ही वजन की जांच की जायें।
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक राजस्व वसूली के लक्ष्य एवं अर्जित उपलब्धि की समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कडी कार्यवाही की जायें।
उन्होंने कहा कि यात्री/भार/टैक्सी-मैक्सी वाहनों में बकाया कर वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए बकाया कर की वसूली सुनिश्चित की जायें।
—