फतहनगर । भ्रष्टाचार ब्यूरो कार्यालय उदयपुर एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल माध्यम से लेखन हाल आयोजित हुई रिज्लट की घोषणा ओर प्राप्त लेखन पर विशेषज्ञों द्वारा मंथन कर कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की नेशनल ई कार्यशाला 13 फरवरी रविवार को रात्रि 8 बजे डिजिटल माध्यम संपन्न होगी।
ई वेबिनार के कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार भारत में भ्रष्टाचार विकास की एक अवरूद्ध दीवार को खत्म करने के लिए प्राप्त लेखन का मंथन एवं सैद्धांतिक परिवर्तन कर विधयक चर्चा किया जाना प्रस्तावित है।
ई कार्यक्रम की अध्यक्षता डिजिटल माध्यम से प्रभाशंकर शर्मा समाजसेवी केदारीया करेंगे।डिजिटल माध्यम से मुख्य अतिथि हरिश्चन्दृ सिंह पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ कमलेश शर्मा उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग उदयपुर होंगे।
डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संचालक समाजसेवीका ऊषा शर्मा के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के तहत डिजिटल माध्यम से प्राप्त 37 लेखन का मंथन एवं सैद्धांतिक परिवर्तन के लिए भारत से भ्रष्टाचार मुक्त की एक नई पहल का शुभारंभ का आगाज और लेखन प्रतियोगिता का रिजल्ट की घोषणा 13 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता प्लेटफार्म पर ई नेशनल कार्यशाला आयोजन रात्रि 8 बजे होगी।