Home>>चित्तौडगढ़>>सांसद सीपी जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर जताया आभार
चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर जताया आभार

नई दिल्ली । चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में रेल भवन में केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबधी रेलवे एवं संचार विभाग के विभिन्न विषयों के संबध में चर्चा की।

सांसद जोशी ने रेल मंत्री के साथ चर्चा के दौरान इस वर्ष के बजट में मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन व विद्युतीकरण, बड़ीसादड़ी-नीमच नवीन रेलमार्ग, चित्तौड़गढ़-नीमच तथा नीमच-रतलाम रेलवे दोहरीकरण, उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन व विद्युतीकरण के लिये पर्याप्त बजट आंवटीत करने के लिये धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ की रेलवे से संबधीत प्रमुख आवश्यकताओं में उदयपुर व चित्तौड़गढ़ के लिये रोजाना के यात्रीयों, कामगारों, कर्मचारीयों एवं छात्रों के लिये दैनिक उपयोग में काम आने वाली लोकल गाड़ी संख्या 59605/06 जो की चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के मध्य चलती थी, लेकिन कॉरोना लॉकडाउन के समय बन्द हुयी गाड़ीयों में यह गाड़ी भी बन्द हो गयी थी, इस ट्रेन का पुनः संचालित किये जाने का आग्रह किया।

उदयपुर तथा कोटा के लिये ई.एम.यु. ट्रेन को प्रारंभ किये जाने की आवश्यकता को दर्शाते हुये बताया की इन शहरों के बीच के यात्रियों की संख्या बहुत अधिक हैं जिसमे में अधिकतर यात्री रोजाना को अपडाउन करते है। उदयपुर से प्रातःकाल रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़ होते हुये कोटा एवं दोपहर बाद कोटा से पुनः रवाना होकर रात्रि तक उदयपुर पहुंच जाये इस प्रकार की ई.एम.यु. ट्रेन को प्रारंभ किये जाने की आवश्यकता को बताया।

इसके साथ ही सांसद जोशी ने रेलमंत्री से क्षेत्रवासियों की अत्याधिक मांग पर उदयपुरसिटी से अमृतसर व व्यास होते हुये देश के प्रमुख शक्तिपीठ वैष्णोदेवी के लिये को जाने के लिये उदयपुरसिटी से लिये कटरा तक नयी गाड़ी को प्रारंभ करने का आग्रह किया।

वर्तमान में मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन का सी.आर.एस. हो रहा हैं तथा जल्द ही यह लाईन रेल यातायात के लिये उपलब्ध हो जायेगी इसके साथ ही उदयपुर से अहमदाबाद के लिये आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने को हैं जिसके लिये सांसद जोशी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुये उन्हे शुभारम्भ के लिये पधारने का आग्रह किया।

इसके साथ ही संचार विभाग से संबधीत विषयों के बारे में सांसद जोशी ने संचार मंत्री को अवगत करवाया की संसदीय क्षेत्र के अनेकों ग्राम पंचायतों में अभी भी मोबाईल के सिग्नल नही पंहुच पाने के कारण वहॉ के निवासियों को काफी कठीनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं तथा उन्हे काफी असुविधा हो रही हैं इस प्रकार के क्षेत्रों में यू.एस.ओ.एफ. फन्ड के माध्यम से मोबाईल टॉवर लगाये जाने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!