पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की हुई शुरुआत
उदयपुर, 14 फ़रवरी। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की बालिकाओ को रक्ताल्पता (एनीमिया) मुक्त करने हेतु जारी पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की शुरूआत सोमवार को हुई। नोडल अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र बैरवा ने बताया कि दूसरे चरण में जिले के पांच राजकीय बालिका विद्यालयों सुन्दरवास, रेजीडेंसी, जगदीश चौक, अम्बामाता व सेक्टर 11 में चिकित्सक व लेब टेक्नीशियन टीम द्वारा ब्लड सेम्पल लिए गए। आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ महेश दत्त दाधीच, नोडल अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र बैरवा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ शोभालाल औदीच्य, सहायक निदेशक डॉ राजीव भट्ट आदि ने इन विद्यालयो का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।