फतहनगर। निकटस्थ बड़गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शालादर्पण रैंकिग उन्नयन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के सानिध्य में आयोजित इस कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अंसार मोहम्मद काजी ने रैंकिग उन्नयन को लेकर बिन्दुवार जानकारी दी तथा रैंकिंग सुधार को लेकर सुझाव दिए। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बड़गांव श्रीमती सुमनबाला शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में पीईईओ चंगेड़ी मोहनलाल स्वर्णकार, ईंटाली के मनोज कुमार समदानी,खेमपुर के रामावतार,ढूंढिया के गोपाल लाल मेनारिया तथा इन पीईईओं के शाला दर्पण प्रभारी मौजूद थे।