फतहनगर । राष्ट्रसंत कमल मुनि आदि ठाणा 4 ने आज गुरुदेव सौभाग्यमुनि की दीक्षा स्थली तथा निर्वाण स्थली कड़िया में प्रवेश किया ।
गौ भक्त कमल मुनि ने ओड़ से विहार कर कड़या प्रवेश किया । इस अवसर पर जैन समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे जिन्होने जैन संतों की अगवानी की ।