फतहनगर । मेवाड़ उप प्रवर्तक पूज्य श्री कोमल मुनि जी म.सा
सेवाभावी श्री रमेश मुनि जी म.सा. आज खेमपुर पहुंचे। चंगेड़ी स्थानक से विहार कर खेमपुर पहुचने पर श्रावक श्राविकाओं ने संतों की अगवानी की । कल सुबह 9 से 10 बजे प्रवचन होगा । कोमल मुनि यहां से वल्लभनगर होते हुए खेरोदा विहार करेंगे । कोमल मुनि का होली चातुर्मास बनेड़िया में होगा ।
चंगेड़ी में धर्म उपदेश देते हुए कोमल मुनि ने कहा कि भक्ति से ही भवसागर पार किया जा सकता है । भक्ति के बल पर ही मीरांबाई को दिया गया विष भी अमृत बन गया । भक्ति निष्काम भाव से होनी चाहिए। भक्ति सहज है ।भक्ति में शक्ति है । लाखों लोगों ने भक्ति के मार्ग को अपनाकर भवसागर को पार किया है ।