उदयपुर। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक)के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात प्रथम बार जयपुर से उदयपुर आगमन पर उनका स्वागत एवं राज्य सरकार के प्रति आभार समारोह का आयोजन सोमवार 21 फरवरी दोपहर 1 बजे सहेली मार्ग,चेतक सर्कल सूचना केंद्र सभागार में इंटक की यूनियनों के तत्वावधान में होगा। श्रीमाली दोपहर 12.30 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेंगे जहां से इंटक व कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें रैली द्वारा सभा स्थल तक लाएंगे। मुख्य समारोह सूचना केंद्र में होगा जिसमें इंटक व कांग्रेस के नेतागण व कार्यकर्ता एवं प्रमुख बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी राजस्थान इंटक के महासचिव नारायण गुर्जर ने दी।