उदयपुर, 21 फरवरी। संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्तालय सभागार में सम्पन्न हुई।्
संभागीय आयुक्त ने महिला अधिकारों की सुरक्षा के लिए सतत् प्रभावी प्रयास करने के साथ ही नियमित ब्लॉक स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठकों के आयोजन पर बल दिया। उन्होंने जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला महिला समाधान समिति में ब्लॉक स्तरीय समितियों की बैठकों की नियमित मॉनिटरिंग करने संबंधी निर्देश भी प्रदान किये।
उन्होंने प्रत्येक उपखण्ड एवं जिला मुख्यालय पर महिला रिसोर्स सेंटर की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एवं त्रिस्तरीय महिला समाधान समिति, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र व वन स्टॉप सेन्टर के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश प्रदान किये। महिला अधिकारिता उप निदेशक को महिला हिंसा के प्रभावी रोकथाम के लिये विभिन्न विभागों एवं कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाह आदि के माध्यम से प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।
अंत में संभागीय आयुक्त ने त्रिस्तरीय महिला समाधान समिति के प्रचारात्मक ब्रोशर का विमोचन किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल, संयुक्त निदेशक श्रीमती अर्चना रांका, संयुक्त श्रम आयुक्त पी.पी. शर्मा, महिला अधिकारिता उप निदेशक संजय जोशी, उद्योग विभाग महाप्रबंधक श्रीमती मंजू माली, सीडीपीओ प्रताप सिंह, प्रो.श्रीमती गायत्री तिवारी एवं हेड एमपीयूएटी सलाहकार यूनिसेफ श्रीमती सिंधु बिनुजीत उपस्थित थे।