उदयपुर। विदेश मंत्रालय के अंतर्गत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर की ओर से अमृत महोत्सव के तहत 7 दिनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय झालाना डूंगरी परिसर में 21 फरवरी से 27 अप्रेल तक आयोजित किया जा रहा है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती नीतू एस. भगोलिया आईएफएस ने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा क्रिकेट मैच का आयोजन, योगा, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी, पौधारोपण फैंसी ड्रेस आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सप्ताह के अंतिम दिन 27 फरवरी को जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा के मुख्य अतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।