पाली। पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को कपोल कल्पित घोषणाओं का आधार बताया। सांसद ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान का जो बजट पेश किया गया है, वो इस सरकार के पिछले बजटों की तरह मात्र घोषणाएं करके भूल जाने वाला ही बजट है। पिछले तीन साल से यह सरकार बजट में सिर्फ और सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके वाह-वाही लूट रही हैं। अभी तक पिछली बजटों की घोषणाएं भी धरातल पर दिख ही नहीं रही है। पाली जिले के लिए घोषित पिछली घोषणाएं जो कि सड़क, अस्पताल, पर्यटन आदि के लिए थी, वो भी धरातल पर नहीं आई है। पानी की त्वरित समस्या के लिए मैंने जोधपुर-रोहट-पाली हेतु नई पाइप स्वीकृत करने पर कई बार ध्यान आकर्षित किया, लेकिन निराशा ही हाथ लगी।
सांसद चौधरी ने कहा कि वहीं कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 10 दिनों के भीतर संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा किया था। अब तो प्रदेश का कृषि बजट अलग से प्रस्तुत भी किया गया, लेकिन हमारे किसान भाइयों के साथ फिर से वादा खिलाफी की गई। प्रदेश के अन्नदाताओं को संपूर्ण कर्ज माफी को लेकर निराशा ही हाथ लगी। कृषि बजट में मात्र केवल पुरानी योजनाओं को नए लेबल के साथ प्रस्तुत किया गया है।