उदयपुर । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के *जिलाध्यक्ष-भेरूलाल तेली* एवं *जिलामंत्री-चन्दनमल बागड़ी* ने बताया कि राज्य में 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय लंबे समय से आंदोलन,धरना प्रदर्शन तथा राज्य व्यापी आंदोलन के जरिये सरकार का ध्यान आकर्षित कर मांग करता रहा।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री श्री अरविंद व्यास ने बताया कि संगठन द्वारा राजस्थान सरकार के अधिकारियों से समय समय पर हुई वार्ता में नवीन पेशन के स्थान पर पुरानी पेंशन देने की मांग को संगठन प्रमुखता से उठाता रहा।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री सम्पतसिंह ने बताया कि संगठन हमेशा शिक्षक हितों के मुद्दों के साथ पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद, विधायकों को ज्ञापन देकर लगातार संघर्ष करता रहा। इसके अतिरिक्त उपशाखा ,जिला एवं संभाग स्तर पर ज्ञापन व प्रदर्शन के बाद संभाग स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेंशन देने की मांग के संघर्षों व जोरदार प्रदर्शनों और आंदोलनों से सतत दबाव बनाने के बाद राजस्थान सरकार ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व की मांगों और आंदोलनात्मक चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्य कर्मियों की 60 वर्षों तक सेवाएं लेने के बाद पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान सरकार का आभार ज्ञापित किया ।
सरकार के इस निर्णय पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अनुशासन संयोजक-सुन्दरलाल जैन,शैक्षिक प्रकोष्ठ संयोजक-राजकमल लोहार,प्रदेश सेवानिवृत प्रकोष्ठ सदस्य-चन्द्रकाश मेहता, उपाध्यक्ष उदयपुर संभाग-अभयसिहं राठोड़, प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृत-नटवरलाल पांचाल, उदयपुर संभाग संयुक्तमंत्री-जसवन्तसिहं पंवार,जिला संगठन मंत्री जगदीश प्रसाद सुथार,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष-वगतलाल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष-पुष्पेन्द्रसिहं झाला, जिला महिला संगठन मंत्री-लीला जाट,जिला सभाध्यक्ष-ओमप्रकाश चोबीसा,जिला महिला मंत्री-बद्रीदेवी, जिला महिला उपाध्यक्ष-उमा रांका, अतिरिक्त जिला मंत्री-शैलेष कोठारी, जिला कोषाध्यक्ष-राकेश मेनारिया,कर्णसिहं झाला, अर्जुनसिहं झाला, शंकरलाल जाट लदाना, एवं जिले के अग्रज नेतृत्वकर्ता-पुरूषोत्तम दवे,चन्द्रशेखर परसाई,प्रकाश वया, राजेन्द्रसिहं सारंगदेवोत, बसंतीलाल श्रीमाली,सुधीर शर्मा एवं प्रदेश मीडिया सदस्य पारस जैन सहित जिले के समस्त शिक्षकों के श्रम और त्याग की विजय मानते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।
उदयपुर