फतहनगर । वर्षीतप तपस्वी एवं मुमुक्षु विनय भंडारी की जैन भागवती दीक्षा अक्षय तृतीया पर मावली तहसील के थामला गांव में होनी है । इस महोत्सव के तहत शुक्रवार को वल्लभनगर के लिए जैन स्थानक में मेवाड़ उपप्रवर्तक कोमल मुनि के सानिध्य में चौबीसी का आयोजन किया गया इसमें श्रावक श्रावकाओं ने उत्साह से शिरकत की । कोमल मुनि व रमेश मुनि खेरोदा की ओर विहार करेंगे । संतद्वय का होली चौमासा रेलमगरा तहसील के बनेड़यामें गांव में होना है ।