उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन बाल संरक्षण व बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जन जागरूकता हेतु शहर के मुख्य स्थलों पर पोस्टर्स तथा फ्लेक्स आदि चस्पा किए गए। मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ उदयपुर के सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह ने बताया कि जिले में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए युनिसेफ के सहयोग से विकसित किए गए पोस्टर्स को शहर के मुख्य स्थल फतहसागर पाल, देहलीगेट सूरजपोल, उदियापोल, गुलाबबाग तथा सुखाडिया सर्कल पर चस्पा कराया गया। पुलिस विभाग द्वारा रेंज स्तर पर संचालित किए जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट कार्यक्रम अर्न्तगत विकसित प्रचार सामग्री को जिले के पर्यटन पुलिस थाने के साथ ही अन्य स्थलों पर भिजवाया जा रहा है। भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जारी इस जागरूकता अभियान में प्रकोष्ठ के रेखा, प्रभावती, सुभाष , लक्ष्मी, प्रियंका आदि उपस्थित थे।