डबोक। धुनीमाता मंदिर पर देवड़ा नोबल्स सोसाइटी की उपशाखा मावली एवं धुनिमाता विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा जगदीश राज श्रीमाली के राजस्थान सरकार में श्रम कल्याण सलाहकार मंडल का उपाध्यक्ष बनने पर स्वागत और सम्मान किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष तख्त सिंह ,महामंत्री लहर सिंह देवड़ा व कोषाध्यक्ष गिरधारी सिंह देवड़ा ने श्रीमाली जी को साफा व माला पहना कर एवं सोसायटी के सदस्यों ने माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि मुझे साधारण मजदूर से यहां तक पहुंचाने वाली मां हिंगलाज भेरु भवानी का दरबार है,मैं प्रार्थना करता हूं कि मां मुझे सफलतापूर्वक काम करने की शक्ति देना जिससे मैं लोगों की सेवा करता रहूं। स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीमाली व उनकी टीम ने बड़ी मेहनत कर 10 वर्षाे से बंद सीमेंट फैक्ट्री को पुनः चलवाया जिससे क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हुआ। उदयपुर सीमेंट के विकास व श्रमिकों की उन्नति के लिए हम देवड़ा नोबल्स सोसाइटी श्रीमाली के साथ है क्योंकि श्रीमाली धुनिमाताजी के विकास में भी सराहनीय व अविश्वसनीय योगदान दे रहे है जिसको हम कभी भुला नहीं सकते है इसलिए हम श्रीमाली का कदम कदम पर सहयोग करते रहेंगे। दोपहर पश्चात मालवीय लोहार समाज के 24 चोकला द्वारा धुनिमाता स्थित लोहार धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमाली का स्वागत किया जिसमें चोकला के कई नेताओं ने श्रीमाली के कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमाली की मेहनत का नतीजा है जो ऐसे पद पर पहुंचे है। श्रीमाली ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोहार समाज हमेशा आदिकाल से देश के तकनीकी क्षेत्र में विकासोन्मुख रहा है इसलिए श्रमॅ बोर्ड और श्रम कल्याण बोर्ड में जो इस योजना के पात्र होंगे उनको लाभान्वित किया जाएगा।