Home>>चित्तौडगढ़>>सर्वसहमती से चपलोत बने निम्बाहेड़ा बीजेएस के अध्यक्ष
चित्तौडगढ़

सर्वसहमती से चपलोत बने निम्बाहेड़ा बीजेएस के अध्यक्ष

निम्बाहेड़ा। वर्ष 1985 से स्थापित व आपदा प्रबंधन, सामाजिक विकास और शैक्षिक पहल के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था भारतीय जैन संघटना के निम्बाहेड़ा अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी वीरेश चपलोत को सर्व सहमती निर्वाचित किया गया।
संस्था की बैठक रविवार रात्रि 8 बजे स्थानीय आदर्श कॉलोनी स्थित मोहित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर बैठक में संस्था क सिद्धराज सिंघवी व मनोज पटवारी ने संस्था का विवरण देते हुए बताया कि बीजेएस एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी, पेशेवर रूप से प्रबंधित गैर-सरकारी संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य सकल जैन समाज को एकसूत्र में पिरोकर धर्मानुकूल सर्वांगीण विकास करना है।
बैठक में निम्बाहेड़ा के अध्य्क्ष पद के लिए वीरेश चपलोत के नाम का प्रस्ताव मुकेश बम ने रखा, जिसे उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्व सहमति से स्वीकार कर चपलोत को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने नव नियुक्त अध्यक्ष चपलोत को बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष चपलोत क्षेत्र में बीजेएस के माध्यम से केंद्र सहित कई राज्य सरकारों एवं गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से जनहितार्थ संचालित स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम, मैट्रिमोनियल कार्यक्रम, माइनॉरिटी बेनिफिट कार्यक्रम, अनाथ बच्चों की शिक्षा, कैरियर कॉउंसलिंग, बिजनेस डेवलपमेंट कार्यक्रम इत्यादि जैसे अनेक सामाजिक योजनाओं को लागू कर लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करेगें।
बैठक में संस्था सदस्य एवं ऐडवोकेट सत्यमेव सेठिया के निम्बाहेड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर प्रकाश चेलावत, सिद्धराज सिंघवी, मनोज पटवारी, अतुल सेठिया, मुकेश बम, सुशील लोढ़ा, कुलदीप नाहर, राजेश गांधी, महावीर सिंघवी, देवेन्द्र सालेचा, ललित पोरवाल, सत्यमेव सेठिया,मनीष ढेलावत, प्रमोद संचेती, जगदीश नाबेडा आदि संस्था के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!