उदयपुर, 28 फरवरी। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 9 मार्च से 15 मार्च तक भण्डारी दर्शक मण्डप (गांधी ग्राउण्ड परिसर) में किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु लगभग 150 स्टॉल लगाई जाएगी।