फतहनगर। मंगलवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर नीलकण्ठ महादेव मंदिर राणेरा की पाल ढूंढिया के प्रांगण में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले का विधायक धर्मनारायण जोशी ने उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों समेत ग्रामीण उपस्थित थे। मेले के पहले दिन रात्रि को जगदेव कंगाली का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जबकि दूसरे दिन बुधवार को गोक चौहान व कॉमेड़ी शो होगा। समिति अध्यक्ष शंकरप्रसाद गाडरी ने बताया कि डोलर,झूले एवं अन्य दुकाने लगी है। यहां सुबह से ही दर्शनों के लिए शिवभक्तों का जाना जाना लगा है। इस प्राचीन शिवालय के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। 15 से 20 हजार लोग आज के दिन दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं।
मावली