उदयपुर। एमेच्योर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 6 मार्च को होगी इसमें सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ,मास्टर ,महिला व पुरुष वर्ग भाग ले सकते हैं। चयनित खिलाड़ी आने वाली राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग में भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों का वजन सुबह 9ः00 बजे से 11ः30 बजे तक लिया जाएगा। सचिव निजामुद्दीन खान ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से सीनियर स्ट्रांग मैन को 1100 सौ रुपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी और सीनियर स्ट्रांग वुमन को 700 रुपए नगद व ट्रॉफी दी जाएगी और जो खिलाड़ी अलग से डेडलिफ्ट बेंच प्रेस यह स्क्वायड खेलना चाहता हूं तो वह भी हो सकता है और जिस जिम के खिलाड़ी ज्यादा मेडल जीतेंगे उस टीम के कोच को सम्मानित किया जाएगा।