फतहनगर। महा शिवरात्रि के अवसर पर नगर के शिवालयों में विविध धर्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज प्रताप चौराहा स्थित सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर भोले का अभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ दर्शनों का क्रम चलता रहा। यहां सायंकाल शिव भक्तों ने पुष्प मालाओं से भोले का नयनाभिराम श्रृगार किया।