फतहनगर। महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती व स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि दिलीप कुमार व माधवलाल ने महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात आर्य वीर दल के नवनियुक्त उदयपुर के संभाग संचालक जीवनलाल आर्यवीर का सभी सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में नए व पुराने आर्य सज्जन व आर्यवीर वह अन्य महानुभाव उपस्थित थे। स्वामी जी की जयंती पर सभी सदस्यों ने उत्साहित होकर आर्य वीर दल के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया तथा आर्यवीर राजस्थान का प्रांतीय सम्मेलन मैं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की सहमति जताई । इस कार्यक्रम में रतन लाल आर्य आर्य पूरणमल आर्य नारायण लाल आर्य राधेश्याम टेलर भंवर सिंह चौहान मुकेश योगी प्रभु दयाल वैष्णव देवी लाल नायक राघव तिवारी राजू नाथ चौहान दिनेश आर्य विजयराज रेगर शम्भु लाल मेनारिया शिव शंकर मेनारिया बहिन कविता शर्मा आशा शर्मा वीणा चौबीसा सुमन शर्मा रितु जाट भावना जाट सोनू सेन ललिता सेन शिवानी सेठिया गिरिजा पालीवाल राधिका सुखवाल रितिका सुखवाल यशस्वी चौहान कोमल प्रजापत अन्य आर्यवीर व आर्यवीरांगना उपस्थित थे। सनवाड़ के इतिहास में आर्यवीर दल के कार्यक्रम में पहली बार लगभग 279 लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बाबू लाल जीनगर ने किया। शांतिपाठ,स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
फतहनगर - सनवाड