फतहनगर । महाशिवरात्रि के अवसर पर समीपवर्ती इंटाली गांव के शिव भक्त पैदल राणेरा महादेव पहुंचे तथा दर्शन लाभ लिया । इंटाली के शिवालय सजे । महादेव का अभिषेक किया महादेव को सज्जित कर पूजा अर्चना की । महादेव को खीर का भोग भी लगाया गया । ग्रामीणों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में धार्मिक आयोजन में शिरकत की ।