Home>>उदयपुर>>यूक्रेन में फंसे 9 बच्चे आज उदयपुर पहुंचे
उदयपुर

यूक्रेन में फंसे 9 बच्चे आज उदयपुर पहुंचे

फतहनगर । यूक्रेन में फंसे संभाग के 9 और बच्चे आज उदयपुर पहुंचे है । डबोक एयरपोर्ट पर एडीएम अशोक कुमार ने अगवानी की ।  सकुशल स्वदेश पहुंचे बच्चों का किया स्वागत । संभाग के विभिन्न जिलों से है यह बच्चे । समाजसेवी पीयूष कच्छावा और मनोज कुमावत की तरफ से भेंट किए अल्पाहार पैकेट । एडीएम कुमार ने बच्चों से की बातचीत । राज्य सरकार की तरफ से सरकारी खर्चे पर बच्चों को घरों तक किया रवाना ।बच्चों और अभिभावकों ने सरकार का जताया आभार । 7 बच्चे बांसवाड़ा से और 1-1 चित्तौड़ और डूंगरपुर से है । भिंडर एसडीएम रमेश सीरवी, वल्लभनगर उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!