फतहनगर। रंगों का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही प्रकृति भी अपनी छटा बिखेर रही है। मनमोहक लाल सूर्ख पलाश के पुष्प जगह-जगह दिखने लगे हैं। ग्रामीण इलाकों में आज भी रंग खेलने में पलाश के फूलों का लोग काफी उपयोग भी करते हैं। ये फूल किसी प्रकार का शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते। शंकरलाल चावड़ा ने उक्त फोटोे केमरे में कैद किया है।