फतहनगर। मावली उपखंड के ईन्टाली में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवं ग्राम पंचायत तथा फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के मार्गदर्शन में आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। प्रातः 10 बजे से हनुमान अखाड़ा प्रांगण में छात्र-छात्राओं को काढ़ा पिलाया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं बदलते मौसम के रोग प्रतिरोध का काढ़ा का निर्माण डा. वंदना मीणा के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनोज समदानी,ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल आमेटा, डॉ ओम प्रकाश किराड़, भरत मेनारिया के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती, मातृभूमि माध्यमिक विद्यालय, द सनराइज पब्लिक स्कूल, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय आदि से 900 बालक- बालिकाओं एवं ग्रामीणों को आयुष काढ़ा एवं आयुष -64 टेबलेट वितरित की गई। कांढ़ा निर्माण में परिचालक रमेश वैष्णव एवं लोकेश सेन द्वारा सहयोग किया गया।