फतहनगर । चित्तौड़ से उदयपुर के बीच लोकल रेल सेवा के संचालन के आदेश जारी कर दिए गए हैं । सांसद सीपी जोशी के प्रयासों से जारी आदेशों के तहत पूर्व में संचालित उक्त लोकल ट्रेन चित्तौड़गढ़ से प्रातः 5:50 पर रवाना होगी तथा 8:35 पर उदयपुर पहुंचेगी । वापसी में सायं 7:30 बजे उक्त ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर 10:25 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी । हालांकि उत्त ट्रेन कब प्रारंभ होगी इसकी तिथि अभी तक नहीं आई है । यह ट्रेन कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी । चित्तौड़ से उदयपुर के मध्य कपासन, भूपालसागर, फतहनगर आदि क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं । अनेकानेक लोग इसी ट्रेन के माध्यम से उदयपुर अप एंड डाउन करते हैं । लोगों ने इसके संचालन के आदेश जारी होने पर सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है ।