उदयपुर। रूस-यूक्रेन संकट के बीच राजस्थान के बच्चों को सरकार की ओर से हरसंभव सुविधाओं के साथ खुशियां बाटी जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनकी टीम इन बच्चों को घर तक सकुशल पहुंचाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। वहीं राजस्थान सरकार के मंत्रियों की का एक उदाहरण नई दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिला जहां कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व मंत्री सुभाष गर्ग ने ंयूक्रेन से पहुंचे उदयपुर के नक्षत्र का जन्मदिन एयरपोर्ट पर मनाया। मंत्रीद्वय ने छात्र नक्षत्र के साथ जन्मदिन का केक काट कर बधाई दी और नक्षत्र के परिजनों से भी मोबाइल पर बात कर बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह, सहायक आवासीय आयुक्त श्रीमती रिंकू मीणा और मनोज कुमार सिंह ने बच्चे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>रूस-यूक्रेन संकटः घर लौटने का सिलसिला जारी,दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखी केबिनेट मंत्रियों की सहृदयता, मनाया उदयपु के नक्षत्र का जन्मदिन
फतहनगर - सनवाड