फतहनगर। शनिवार रात्रि को धुणीमाता मेला प्रांगण में धुनीमाता मित्र मंडल, डबोक द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भजन सम्राट मोइनुद्दीन मनचला,भजन गायक सुर लहरी लहरुदास वैष्णव,सुरेश पालीवाल व मीनाक्षी शर्मा ने आनंद विभोर करने वाली प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या देर रात तक जमी। भजन सन्ध्या में उपस्थित चेतनानंद महाराज का रमेश पालीवाल,विजय बनजारा व मांगीलाल मेघवाल ने पगड़ी व उपरणा पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात माता के भक्त जगदीश राज श्रीमाली, पण्डित खूबीलाल पालीवाल,सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधक शशिकांत कुमार व प्रतीक भटनागर को चेतनानंद महाराज ने पगड़ी व उपरणा पहना कर स्वागत किया। जगदीश राज श्रीमाली को राज्य सरकार में श्रम सलाहकार मण्डल में उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर मोहिनुद्दीन मनचला ने मेवाड़ी पगड़ी व लहरुदास ने शॉल पहना कर एवं मेड़ता सरपंच खेमसिंह देवड़ा व रामलाल बनजारा ने उपरणा पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि धुनीमाताजी की कृपा से 10 वर्षाे से बंद सीमेंट फैक्ट्री वापस चली जिससे क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिला और व्यवसाईयों के व्यवसाय में कई गुणा वृद्धि हुई है जिससे क्षेत्र में खुशहाली आई है और इस उद्योग के विकास में ही क्षेत्र का विकास सम्भव है। भजन सम्राट मोईनुद्दीन मनचला,भजन गायक लहरुदास,सुरेश पालीवाल व कार्यक्रम संचालक मुकेश पालीवाल की जगदीश राज श्रीमाली ने मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहना कर स्वागत किया और सुरेशदास वैष्णव व धुनीमाता मित्र मंडल के सभी सदस्यों को श्रीमाली ने उपरणा पहना कर सम्मानित किया। भजन गायक मीनाक्षी शर्मा को सालेरा कला की पूर्व सरपंच रंजीता मेघवाल ने शॉल व उपरणा पहना कर स्वागत किया। भजन संध्या में क्षेत्र के सैंकड़ों भक्तजनों ने शिरकत की।