उदयपुर, 6 मार्च। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी, पर्यटन विभाग “ली टूर डी इंडिया तथा बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल पर प्रकृति के त्रिदिवसीय रोमांच पेडल टू जंगल के पांचवें संस्करण के तहत रविवार को प्रतिभागी साइकिल से जंगल की ओर रवाना हुए।
सभी साइकल राइडर को वन संरक्षक आर.के.जैन व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रद्युमन सोलंकी ने झंडी दिखाकर फ़ील्ड क्लब से रवाना किया गया। प्रतिभागियों ने मार्ग में रामा गाँव के मोटा भीलवाड़ा फला के माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को जियोमेट्री बॉक्स, टेनिस बॉल एवं बेडमिंटन किट, फ़ुटबॉल सामग्री एवं अल्पाहार के पैकेट वितरित किए। इस टीम में डॉ. आशीष सूद ने विद्यालय के विद्यार्थियों की सुविधार्थ पचास हज़ार तक की सामग्री प्रदान करने की घोषणा की। वन विभाग के उप संरक्षक डी.के.तिवारी ने सभी प्रतिभागियों स्वागत किया एवं क्षेत्र के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर रामा गांव की महिला सरपंच एवं गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके बाद मार्ग में घोड़च पंचायत के सरपंच भगवत सिंह एवं गांव के गणमान्य लोगों का स्वागत किया। रविवार को साइकल यात्री 55 किमी का सफर तय करते हुए गंतव्य स्थान तुला में स्थित फ़तहपुरिया तालाब पहुँचे, यहाँ पर सरपंच हिम्मत सिंह एवं तुला गांववासियों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।