मावली, 7 मार्च। मावली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मावली पंचायत सहित पूरी तहसील में व्याप्त भीषण पेयजल संकट के समाधान के लिए भाजपा मावली मण्डल द्वारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी मावली को ज्ञापन सौंपा ।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार ने बताया कि मावली पंचायत में ग्रामीणों को आठ दिन में पीने का पानी मिल पा रहा है , साथ ही पूरी मावली तहसील में भीषण पेयजल का संकट है । अभी ग्रीष्म ऋतु आरम्भ होने को है अभी से जल संकट गहरा रहा है, जो भयावह स्थिति है। भाजयुमो मावली मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व संगठन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मावली विधायक धर्मनारायण जोशी से पेयजल के संकट को लेकर वार्ता हुई ।जिस पर विधायक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस विषय पर जिला कलेक्टर से दूरभाष पर बात की थी ।जिस पर कलेक्टर ने भी मावली क्षेत्र में जल्द ही टेंकर द्वारा पानी की सप्लाई प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया था। भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार ने बताया कि ज्ञापन में सरकार से मावली सहित पूरी तहसील में पेयजल संकट के समाधान की योजना बनाने की मांग के साथ ही पेयजल संकट वाले चिन्हित स्थानों पर बोरवेल पनघट एवम हेण्डपम्प खुदवाने व मावली पंचायत सहित पेयजल संकट वाले स्थानों पर टेंकरो से जलापूर्ति की मांग की गयी। मण्डल अध्यक्ष सुथार ने कहा कि हम इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि पेयजल समस्या समाधान के लिए सरकार शीघ्र स्वीकृति जारी कर व्यवस्था करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा ,जिसकी समस्त जिमेदारी राज्य सरकार एवम प्रशासन की होगी । प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष रोशनलाल सुथार के साथ, वरिष्ठ नेता नंदलाल खटवद ,महामंत्री कैलाश गायरी प्रमोद सामोता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज पुजारी ,पूर्व अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, पूर्व जिला मंत्री प्रकाश डांगी, बंशीलाल पालीवाल, पंकज औदीच्य, युवा मोर्चा के राहुल कुमठ, बादल शर्मा,मनोज शोभावत,जतिन टेलर,राहुल खटीक ,रोशन सेन,जमनालाल सुथार, चंद्रशेखर शर्मा,भरत विजयवर्गीय,जयन्ती लाल पुजारी,सुरेश पुजारी ,दिनेश पालीवाल ,विनोद रेगर ,रोनक सेन ,मोहित प्रजापत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मावली