फतहनगर । यहां के आर जी गार्डन में मंगलवार की शाम श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में कई ख्यातनाम भजन गायक श्री श्याम के भजन प्रस्तुत करेंगे । श्री श्याम संकीर्तन प्रभु इच्छा तक चलेगा । बाबा का दरबार सजेगा । आयोजन को लेकर श्री श्याम के भक्त लगे हुए हैं । आयोजकों ने सभी से अनुरोध किया है कि भजन संध्या में पधारकर श्री श्याम के भजनों के श्रवण का लाभ लें ।