चित्तौड़गढ। चित्तौडगढ जिले के बेंगू विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौच की भाषा के विरूद्ध प्रशासन कडी कार्यवाही करे और गत दिनो बारिश और औलावृष्टि से फसलो के हुए नुकसान की सरकार शीघ्र गिरदावरी कर मुआवजा प्रदान करे इसके लिए भाजयुमो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर बेंगू विधायक के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की गई। ज्ञापन के दौरान सभी ने अवगत कराया कि सरकार के जिम्मेदार जन प्रतिनिधि का लोक सेवक को गाली गलौच करना सभी सरकारी कर्मचारियो का मनोबल गिराने का काम करता है। इस लिए कडी कार्यवाही हो। इसके साथ ही गत दिनो बारिश और ओलावृष्टि से हुई नुकसान का भी शीघ्र सर्वे हो प्रशासन इसकी भी तुरंत व्यवस्था हो।
जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, जिला महामंत्री मुकेश गुर्जर, सूर्यप्रताप सिंह गुढा, राधेश्याम कुमावत,जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड, सिद्दार्थ तांतेड, रवि मेनारिया,शाश्वत सक्सेना, जितेंद्र शर्मा,महेंद्र जाखड, कर्नल सिंह, विजय सिंह डूंगला, उदय सिंह,शुभम सुखवाल, हिम्मत सिंह, मुकेश जाट, गजेंद्र प्रताप सिंह चुंडावत, प्रह्लाद सिंह, अभिषेक जैन, मुकेश डांगी, दीपक पंचोली, उत्तम सिंह, करण सिंह, मुकेश सुखवाल,दिनेश धाकड़,हरीश वैष्णव, मुकेश व्यास,गोपाल मेनारिया, आशीष सिकलीगर, मुरली, कुलदीप चतुर्वेदी, भारत, सचिन शर्मा, रितेश कुमावत,संजय जीनगर, पीनू मेनारिया,महावीर सिंह लांगच, शौकीन धाकड गाजन देवी, राजकुमार सुथार, आदि उपस्थित रहे।