नववर्ष शोभायात्रा में कलश लेकर चलेगी महिलाएं
उदयपुर । विश्व हिन्दू परिषद् कार्यालय पर विभिन्न महिला संगठनों के महिला कार्यकर्ताओं ने फाग महोत्सव मनाया ।
महिला मोर्चा से अल्का मूंदड़ा ने बताया की दो वर्ष से कोरोना के कारण त्योहारों को धूमधाम से नहीं मना पा रहे थे। प्रारंभ में भगवान श्रीकृष्ण सहित मंदिर में विराजित सभी देवताओं को गुलाल अर्पित कर फाग महोत्सव का शुभारंभ किया। विभिन्न महिला संगठनों से 153 महिला कार्यकर्ता उत्सव में उपस्थित रही, जिसमे से महिला मोर्चा, हिन्दू आध्यात्म सेवा संगम, धर्म जागरण, सहकार भारती, प्रज्ञा प्रवाह, विश्व हिन्दू परिषद् आदि संगठन थे ।
कार्यक्रम में अतिथि पर्यावरण गतिविधि के प्रमुख कार्तिकेय नागर थे । नागर ने फाग का महत्व समझाते हुए बताया की उत्सव हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं और इसी क्रम में आगामी चैत्र शुक्ल एकम पर भारतीय नववर्ष पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन होने वाला है जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं भाग ले ऐसा आव्हान किया, शोभायात्रा में महिलाएं कलश, तरुण बालिकाएं स्कूटी. बुलेट पर चलेगी । हजारों महिला शक्ति भाग ले ऐसा आव्हान किया गया जिसमें सभी महिला कार्यकर्ताओं ने समर्थन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प किया ।
महिलाओं ने ढोल की थाप के साथ राधा-कृष्ण के भजन गाते हुए नृत्य किया, सभी महिलाओं ने पारम्परिक रंगों एवं फूलों होली खेलते हुए पुरे उत्साह से फागोत्सव में भाग लिया । भगवान को भोग लगाकर अंत में सभी ने प्रसाद एवं अल्पाहार ग्रहण किया ।