उदयपुर। अपोलो हॉस्पिटल एवं चन्द्रा नी क्लीनिक, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में ’नी’ (घुटना) प्रत्यारोपण एवं स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम होटल रेडिसन ब्ल्यू में आयोजित किया गया ।
सेमीनार में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि चन्द्र नी क्लीनिक के डॉ. के.सी. मेहता एवं टीम से डॉ. जतीन वखारिया ऑर्थोपडिक सर्जन एवं घुटना सर्जरी के विशेषज्ञ थे ।
डॉ. वखारिया सा. का प्रारंभ में श्री बसंत जोशी मैनेजर अपोलो हॉस्पिटल, उदयपुर शाखा, लक्ष्मी पब्लिसिटी के निदेशक विकास जोशी एवं मुकेश माधवानी अध्यक्ष बेकरी व शक्ति नगर एसोसियेशन, नरेन्द्र जी आर्या, धीरज दोषी, होटल एसोसियेशन व सारण साहब संजय गुप्ता हाईटेक आर.आ.े के रिजनल मैनेजर व अन्य श्रेष्ठीजनांें को डॉ. वखारिया साहब को मेवाडी पगडी पहनाकर, उपरना ओढा कर व बुके देकर भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओ.पी. महात्मा ने किया ।
डॉ. वखारिया साहब ने प्रोजेक्टर के माध्यम से हड्डियों के रोग होने के कारण व उपचार पर व्याख्यान दिया, जिसमें घुटनों के दर्द व प्रत्यारोपण की नई तकनिक एवं इससे घिसाव से होने वाले नुकसान व उपचार संबंधी जानकारी दी गई जिसका सदन ने तालिया बजाकर भाव भरा स्वागत किया । डॉ. वखारिया ने सदन के कई श्रेष्ठिजनों द्वारा विभिन्न प्रश्नों को पूछा जिसका डॉ. वखाश्रिया ने भली भांति संतोष जनक उत्तर दिया ।
कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं ने मुकेश माधवानी अध्यक्ष बेकरी एसोसियेशन, हरिश भट्ट अध्यक्ष होटल एसोसियेशन व ब्रहमानंद जी बेकरी एसोसियेशन, धीरज दोषी पूर्व अध्यक्ष भगवान वैष्णव, जतीन मेहता, संजय गुप्ता हाईटेक आर.ओ. के रिजनल मैनेजर, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों आदि ने अपने विचार कर अभिव्यक्ति करते हुए डॉ. वखारिया साहब की सराहना की ।
धन्यवाद की रस्म अदा बसंत जोशी, मैनेजर उदयपुर ब्रांच अपोलो हॉस्पिटल, उदयपुर ने की ।