फतहनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोड़ी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानीय विद्यालय रा उ प्रा वि रोड़ी के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि वारणी पिईईयो सुश्री नीलू शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि वारणी सरपंच रोडीलाल गुर्जर व एस एम सी अध्यक्ष जगदीश तेली थे। कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जावदा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भारोड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गायरियावास जावदा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय काड़ा के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहो,पूर्व छात्र-छात्राओं,अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अनुशासन, नियमितता, अध्ययन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पारितोषिक,सम्मान चिन्ह व उपरना देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विनोद शर्मा द्वारा सभी अतिथियों,ग्रामीणों,एस एम सी सदस्यों व अध्यापको का स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह चुंडावत एवं श्रीमती अंजू चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे विनोद कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान अध्यापक नरेश पुरी गोस्वामी, रुद्रदत पुरी गोस्वामी, अजय चौधरी, अंजली चौधरी, रुचि शर्मा,मोनिका ,नरेंद्र सिंह शेखावत, हीरालाल,अरुण सुयल, चंद्रा आदि उपस्थित थे।