जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने शनिवार को राजकीय सेठ आनंदीलाल पोद्दार बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री शिरीष माथुर मेमोरियल एक्सपेरिमेंटल लर्निंग लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने भामाशाह को प्रेरित कर विद्यालय का अनूठा कायाकल्प करने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य श्री भरत जोशी की प्रशंसा की एवं विद्यालय में संचालित गुड़िया घर से अभिभूत होकर पांच लाख रुपए देने की घोषणा की ।
समाज कल्याण बोर्ड कि अध्यक्ष डॉ.अर्चना शर्मा ने बताया कि समय-समय पर मेरा स्थानीय विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच आना होता रहता है। यहां का प्रत्येक कार्मिक समर्पित भाव से सेवा कार्य में सलंग्न है और इसी के परिणाम स्वरूप इस संस्था में भामाशाह पूर्ण मनोयोग से सेवा करते हैं। संस्था की ओर से आशिता दत्त शर्मा, आईआईटी मुंबई ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर बताया कि लैब के माध्यम से दिव्यांग छात्र-छात्रा लगभग एक हजार से ज्यादा अत्यधिक कठिन कांसेप्ट आसानी से सीख पाएंगे।
लैब संयोजक डॉ आशीष दत्त शर्मा ने जानकारी दी कि उक्त लैब एमएनआईटी जयपुर 1997 बैच के छात्रों द्वारा अपने सहपाठी की याद में स्थापित किया गया है।