मावली। राजस्थान शिक्षक सघ अम्बेडकर के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह रविवार को मेवाड़ के दौरे पर रहें जहां उनका शिक्षकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि मेवाड़ क्षेत्र का दौरा करने आए प्रदेश अध्यक्ष विजयसिंह का स्वागत मावली,जयसमंद,उदयपुर, चित्तौड़,भीलवाड़ा के शिक्षकों द्वारा माला,उपरना,मेवाडी पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उनके समक्ष समस्याएं भी बयां की जिनमें स्थानांतरण, वेतन विसंगति आदि प्रमुख रूप से शामिल थी। प्रदेश महामंत्री देशबन्धु का भी स्वागत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मीणा, महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल, उदयपुर नरेन्द्र लोट, कमल कुमार मीणा,अतुल गुरावा, राजेश पवार,कैलाश खटीक, प्रधानाचार्य संजय बडाला, देवीलाल सालवी, प्रेमसिंह राजपूत, लाड कंुवर, सुनिता मीणा, प्रेम व्यास, निमा गुजराती, जोली चौधरी, प्रियंका, सोनल छापरवाल, सुरेश, प्रकाश,छगन, मुकेश मीणा आदि उपस्थित थे।
मावली