उदयपुर .ज़िले समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च नियत की गई है ।
समग्र शिक्षा उदयपुर के एडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव के अनुसार ज़िले के खेरवाड़ा, मावली,कोटडा, झाड़ोल, सलूम्बर तथा सराड़ा ब्लॉक में सीबीएसई मान्यता में संचालित अंग्रेजी माध्यम के इन विद्यालयों में नवीन शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा 6 से 8 तक के प्रवेश हेतु आवेदन 7 से 15 मार्च तक इन विद्यालयों से ही उपलब्ध हो रहे हैं।
प्राप्त आवेदनों में से नियमानुसार चयनित विद्यार्थियों की सूची 26 मार्च को जारी कर दी जाएगी जिन्हें 30 मार्च तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
कक्षा 6 से 8 तक प्रवेश विद्यालय स्तरीय प्रवेश समिति वरीयता के आधार पर करेगी वही कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु फिलहाल इन्ही विद्यालयों की कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा बाद में कक्षा 9 व 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा पृथक से निर्देश जारी होंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रवेश के उपरांत इन विद्यालयों में आगामी 1 अप्रेल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो जाएगी।