फतहनगर। चंगेड़ी ग्राम पंचायत के राजपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं को लेकर ग्रामीण आगे आए तथा बच्चों के लिए पानी के कैंपर व अन्य सामग्री प्रदान की।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता वर्मा ने बताया कि सुविधाओं को लेकर गांव के लालुपुरी व मुकेशपुरी ने सहयोग की पहल करते हुए विद्यालय को बच्चों के लिए पानी के दो कैंपर,स्टूल व चार कुर्सियां प्रदान की। इस सहयोग पर दोनों ही भामाशाहों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष भैरूलाल,अध्यापिका सुलेखा योगी,श्यामुबाई,नवलपुरी व लक्ष्मणपुरी आदि ग्रामीण उपस्थित थे। संस्था प्रधान ने दोनों ही भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
फतहनगर - सनवाड